News
छात्रावास के भीतर अधीक्षक और रोजगार सहायक की शराब पार्टी।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़।
पेंड्रा में छात्रावास अधीक्षक रोजगार सहायक शराब पार्टी करते नजर आए सर आप पार्टी में महुआ दारू अंडा चना प्याज पापड़ चखना के साथ शराब पीने में मस्त थे तभी गांव के उपसरपंच ने छात्रावास पहुंचकर रंगे हाथ पकड़ कर सहायक आयुक्त अधिकारी को सूचना दिए जहां मौके पर अधिकारी के पहुंचते ही शराबियों ने अपने शराबी दोस्तों को बुलाकर खूब हंगामा किया सहायक आयुक्त द्वारा पंचनामा कराकर आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया है।