टहलने निकले दो युवकों को हाइवा ने मारी टक्कर एक की मौत,दूसरा गंभीर।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ सक्ती।
विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोषित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
सक्ती/ टहलने निकले दो लोगो को तेज रफ्तर में आ हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरे को गंभीर चोट लगी है, दोनों व्यक्ति थाना डभरा, चौकी फगुरम अंतर्गत ग्राम सुखदा का रहने वाले है। घटना 31 जुलाई की रात लगभग 10 बजे की है। वहीं आक्रोशित परिजनों व ग्रामवासी ने विभिन् मांगो को लेकर अगली सुबह चक्काजाम कर दिया था जिसके बाद मौके पर पुलिस बल और तहसीलदार पहुंचे और 3 लाख मुआवजा देने व 25 हजार प्रशासन द्वारा नगद देने के बाद करीब दोपहर 3 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ ।
इस संबंध में पुलिस चौकी फगुरम से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31 जुलाई को ग्राम सुखदा में गणेश बरेठ, पिता घसियाराम बरेठ, उम्र 40 वर्ष व विजय चंद्रा, उम्र 30 वर्ष दोनो निवासी ग्राम सुखदा अपने घर से पैदल चलते हुए देवरघटा की ओर जा रहे थे तभी देवरघटा और सुखदा के बीच लगभग रात्रि 10 बजे डभरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन दोनो को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही गणेश की मौत हो गई वहीं विजय को गंभीर चोट लगी जिससे एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दूसरी ओर दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों व ग्रामवासियों ने रोड़ पर चक्काजाम कर दिया। अगली सुबह जिले के कई तहसीलदार सहित डभरा, चंद्रपुर व मालखरौदा थाना के पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार समझाइश देने बाद भी चक्काजाम घंटो तक चलता रहा जिसके बाद 3 लाख मुआवजा देने और प्रशासन द्वारा नगद 25 हजार रुपए देने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
तीन बच्चो सर से उठा पिता का साया
परिजनों ने बताया कि गणेश बरेठ का दो लड़का और एक लड़की है, तीनों बच्चे नाबालिग है और पढ़ाई कर रहे है। गणेश अकेले मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था अब गणेश के मरने के बाद उन बच्चो के सर से पिता का साया खत्म हो गया। अब बच्चो की पढ़ाई लिखाई सहित पालन पोषण करने में उनकी मां को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जिम्मेदार विभाग, तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने में नाकाम
क्षेत्र के समीपस्थ पावर प्लांट स्थित होने के कारण क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर चौबीसों घंटे बड़ी-बड़ी वाहन में ओवर लोडिंग कर तेज रफ्तार से पराठे भर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग इन वाहनों पर अंकुश नही लगा पा रही है। जिसका खामयाजा क्षेत्रवासियों को आए इन वाहनों के चपेट में आकर चुकाना पड़ रहा है । यही स्थिति रही तो इस प्रकार की और भी घटनाए घटित होती रहेगी।