क्राइम
नवागढ़ थाना अन्तर्गत उदयभांठा में श्मशान घाट के पास गड्ढे में मिली लाश।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत में आने वाले ग्राम पंचायत उदयभांठा में आज दिनांक 30-12-21 को प्रार्थी श्यामसुंदर के द्वारा पुलिस थाना नवागढ़ में सूचना दी गई कि कल दिनांक 29.12.21 शाम को पानी गिरते वक़्त उसके पिताजी दिले लोहार किसी काम से भठली गए हुए थे अक्सर ग्राम भठली आना जाना होने के कारण परिजन हमेशा की तरह निश्चिंत रहे। पर आज उसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि भठली उदयभांठा रास्ते मे शमशान घाट के पास एक गड्ढे में दिले लोहार का शरीर मृत अवस्था मे पड़ी है। जिसकी सूचना के बाद परिजनों ने थाना में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही नवागढ़ पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।