क्राइमजांजगीर चांपा

ब्याज में पैसा लेकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी और प्रताड़ना से जहर सेवन कर आत्महत्या का मामला में दो आरोपी गिरफ्तार तीन अन्य फरार।

 

कोतवाली थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी और प्रताड़ना से एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक अमन कौशिक, जिसकी 10 सितंबर को जहर सेवन से ईलाज के दौरान मौत हो गई थी, मृतक अमन परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी अंशुल गुहा, पिता सुब्रत गुहा और अनुराग राठौर, पिता पुरुषोत्तम राठौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की जांच के अनुसार, इन आरोपियों ने 1 करोड़ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर अमन को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके चलते उसने आत्महत्या की।घटना में तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 34 और बीएनएस की धारा 108, 111(2)(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Back to top button