क्राइमजांजगीर चांपा

सेमरा बाजार से मोबाइल लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

 

नवागढ़ सेमरा बाजार में मोबाइल लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनोरंजन कुमार मंडल, सूरज कुमार मंडल (पिता बाबूलाल मंडल, निवासी झारखंड), और परमेश्वर सारथी (निवासी कोसमंदा, जांजगीर) को जो सेमरा की सब्जी बाजार में लोगों को धक्का मार कर जब से हाथ सफाई करते हुए तीन मोबाइल पार कर दिए पुलिस की साइबर सेल और थाना नवागढ़ की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 373/24 और धारा 309(4)BNS के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है और अपराधियों पर नकेल कसने का संदेश गया है।साइबर सेल और थाना नवागढ़ पुलिस की सतर्कता और तेजी से कार्रवाई ने इस घटना को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Back to top button