क्राइमजांजगीर चांपा

शराब पीने से दो दोस्त की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन जांच उपरांत डॉक्टर ने किया मृत घोषित जहरीली शराब की आशंका।

 

जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बुड़गहन में दो युवकों की मौत हुई है। शराब पीने के दोनों की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया है। घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी अनुसार,,तीन दोस्त शिवा बंजारे 19 वर्ष, रूपेश सांडे 27 वर्ष, सुखसागर सतनामी तीनो शनिवार की रात को शराब पीने के लिए बैठे हुए थे। जिसमें शिवा बंजारे,रूपेश सांडे ने शराब पी ली वही सुखसागर सतनामी का फोन आने पर दूसरी जगह में जाकर बात कर वापस आया तो देखा कि दोनो ने शराब पी ली जिससे उसकी तबियत खराब होने पर दोनो को घर छोड़ आया था। रात में दोनो की तबीयत में सुधार न होकर बिगड़ने लगी जिसे लेकर परिजन सीएचसी अस्पताल बलौदा लेकर पहुंचे थे। जहां डाक्टर ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी बलौदा पुलिस को मिलने पर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली कारण पता चला पाएगा। Fsl की टीम को भी बुलाया गया है, जहां शराब पी रहे थे वह जगह की तलाशी ली गई है और शराब की बोतल डिस्पोजल सहित सामग्री बरामद की गई है फिरहाल जांच पड़ताल जारी है।

Back to top button