तेज आवाज और रफ्तार से बाइक चलाने से मना करने पर अधेड़ की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
जांजगीर-चांपा। सिटी कोतवाली क्षेत्र के पेंड्री गांव में नाच पार्टी हो रहा था उसे दौरान कुछ युवक द्वारा गली में तेज रफ्तार और तेज आवाज में बाइक चला रहे थे जिसको लेकर रामनाथ ने मना किया लेकिन नहीं मानने पर घर से मृतक द्वारा डंडा लाया गया और पुणे मना किया गया लेकिन इस डंडे को लूट आरोपी ने ताबड़तोड़ सर में वार कर 65 वर्षीय रामनाथ कश्यप की हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, विवाद के बाद रामनाथ को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।रामनाथ कश्यप का शव जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखा गया है, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और संभावना है कि इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।