क्राइम

प्रेम प्रसंग में हत्या की साजिश,महिला ने वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर किया पूर्व प्रेमी का शराब में मिला विष,दो लोगों की हत्या की आरोपी महिला महिला और प्रबंधक बसंत आदित्य गया जेल

बलौदा क्षेत्र के ग्राम बुडगहन में दो व्यक्तियों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 26 अक्टूबर 2024 को शराब सेवन के बाद दो लोगों की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। मामले की जांच के बाद खुलासा हुआ कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग था।

पुलिस के अनुसार, मृतक रूपेश सांडे (28) और शिवा बंजारे (19) दोनों ने शराब सेवन के बाद अपनी जान गंवा दी। गांव की एक महिला रजनी सांडिल्य का मृतक रूपेश से अवैध संबंध था, लेकिन उसे बसंत आदित्य नामक व्यक्ति से भी प्रेम हो गया। रूपेश के दुर्व्यवहार से परेशान रजनी ने बसंत के साथ मिलकर उसे मारने का षड्यंत्र रचा।रजनी ने बसंत की मदद से ऑनलाइन सुहागा मंगवाया और इसे शराब में मिलाकर रूपेश को पिलाया। घटना वाले दिन रूपेश ने यह जहरीली शराब अपने दोस्त शिवा के साथ पुल पर जाकर पी, जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।मर्ग जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल रिकॉर्ड्स और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों को संदेह के दायरे में लिया। पूछताछ में रजनी और बसंत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध बलौदा पुलिस ने धारा 103 (1), 105, 61(2), और 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजदिया है।

Back to top button