क्राइमजांजगीर चांपा

जिला मुख्यालय में अपराधियों के हौसले बुलंद,कर रहे दिनदहाड़े गुंडा गर्दी,,

जांजगीर चाम्पा जिला मुख्यालय मे अपराधियों के हौंसले इस कदर बुलन्द है कि गैंग बना कर दिन दहाड़े दुकान मे घूस कर मारपीट करने पहुचे और व्यवसायी के साथ मारपीट करने के बाद दुकान मे तोड़फोड़ कर बाइक मे बैठे कर फरार हो गए,, घटना कोतवाली थाना जांजगीर की है, जहाँ शारदा चौंक मे फाल सीलिंग का काम करने वाले व्यवसायी यशपाल राठौर के साथ मारपीट की घटना हुई, पीड़ित व्यवसायी ने थाना पहुंच कर अमन दुबे और उसके साथियो के खिलाफ जान लेवा हमला करने का नामजद रिपोर्ट दर्ज की है और इसका कारण नैला रेल्वे स्टेशन के पास से बाइक चोरी होना बताया,,, आरोपी ने बाईक चोरी करने वाले को यशपाल राठौर का परिचय वाला होने की आशंका जताते हुए बाइक वापस दिलाने के लिए दबाव बनाने लगा और आज मार पीट पर उतारू हो गया,मारपीट की घटना cctv मे कैद हो गई और पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुट गई है, आरोपी अभी फरार है और आरोपियो की तलाश में पुलिस जुट गई है,,

यशपाल राठौर,, पीड़ित व्यापारी

 

प्रवीण द्विवेदी,,थाना प्रभारी कोतवाली जांजगीर

Back to top button