1क्राइमजांजगीर चांपा

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप सोनम भोलेसिंह ने भारी समर्थको के साथ भरे नामांकन,,

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेंने गौद सरपंच सोनम भोलेसिंह अब जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से स्वतंत्र रूप से साथ बाजा गाजा के नामांकन रैली निकाले जिसमें समर्थकों का हजारों की भीड़ इकट्ठा हुआ और सभी उत्साहित दिखे वहीं अपने नेता को जीताने पुरजोर कोशिश में लगे है वही आरक्षण के बाद से ही चुनावी क्षेत्र में दौरा कर जन समर्थन जुटाने भीड़ गए है आलम यह है कि इस भीड़ से निश्चित रूप अपने जीत से आश्वस्त दिखाई दे रही है और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की बात कह रही है। भीड़ इतनी थी कि अभी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष चुनाव का नामांकन हो वहीं क्षेत्र में जुड़ाव होने के कारण समर्थकों के भेद भारी संख्या में दिखी जिसको प्रयास लगाया जा रहा है कि अन्य प्रतिद्वं के ऊपर निश्चित रूप से भरी पड़ते नजर आ रहे हैं।

Back to top button