News

आकस्मिक मृत्यु के 03 प्रकरणों में 12 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 03 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।

जिले की तहसील तहसील जैजैपुर के ग्राम कचंदा निवासी श्रीमती दुलौरीन बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री पितर लाल चौहान, तहसील अकलतरा के ग्राम परसाहीनाला निवासी रूखमणी बाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री रामेश्वर गिर गोस्वामी और तहसील बलौदा के ग्राम जर्वे (ब) निवासी कुमारी भगवती की अग्नि दुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री रामकुमार को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

Back to top button