जांजगीर चांपा

ईश्तहार अपील।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।

थाना / चौकी – नैला

मर्ग क्रमांक – 62–63/23

नाम पता मृतिका – अज्ञात बालक उम्र करीबन 8 वर्ष

जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) दिनांक 15/05/2023

घटना दिनांक- 15/05/2023

घटना स्थल- ग्राम मुडपार मुड़ानाला के पास चौकी नैला

रिपोर्ट दिनांक- 15/05/2023

हुलिया

लंबाई – 4 फिट

रंग-गेहुँआ

चेहरा – लंबा

बाल – छोटे काला बाल

कपड़ा-जांघिया

( कत्था रंग संतरा नीला लाईन दार)

  1. हुलिया4 फिट 5 इंच

रंग -चेहरा – लंबा

काला लंबा, जुड़ा बंधा। नीले रंग का समीज पहनी है कपड़ा –

बाल-कान में छोटी बाली

एक अज्ञात बालक का शव चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम मुड़पार के मुड़ानाला के पास मिली है इसके साथ एक अज्ञात लड़की जिसकी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष की है, और साथ एक खरगोश सफेद भुरे रंग का मिला है। बालक एवं लड़की का शव रस्सी से आपस में बंधा है, तथा बीच में खरगोश को मार कर बांध दिये है। घटना दिनांक 14-15 मई 2023 के दरम्यांनी रात की है, शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है कृपया फोटो तथा हुलिया देख कर पहचान होने पर नीचे लिखे नंबर पर सुचित करें अथवा अपने निकटतम थाने को सुचित करें।

.9479193123, 9479193199, 8319214568

चौकी प्रभारी चौकी नैला जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.)

Back to top button