विधायक नारायण चंदेल द्वारा क्षेत्र वासियों को दिया करोड़ों का सौगात।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: गत दिवस छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक नारायण चंदेल ग्राम चोरभठ्ठी में 2 करोड़ 23 लाख 88 हजार रूपयें के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्राम के गुड़ी चौक में भारी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रिय विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि ग्राम चोरभठ्ठी के लिये आज का दिन ऐतिहासिक व अविस्मरणीय दिन है जो इतनी बड़ी राशि का भूमिपूजन व लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र, यहां की जनता की मूलभूत आवश्यक कार्यों की पूर्ति करने एवं सभी गांव में विकास कार्योें के लिये हर समय व सदैव ही प्रयत्नशील रहेंगे। विधायक श्री चंदेल ने ग्रामिण जनता को बताते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह संकल्प लिया है कि 2022 तक देश के प्रत्येक गांव में हर घर में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध करायेंगे। इसी योजना कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ 38 लाख 40 हजार रूपये की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्राप्त हुई है। इसके साथ ही सोलर वाटर सप्लाई स्कीम में 46 लाख 48 हजार रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है, इसी तरह विधायक निधि व विधायक के अनुशंसा से 40 लाख रूपये की विभिन्न निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है, सोलर हाई मास्ट के लिये 4 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने सभी विकास कार्यों की राशि का शिलशिलावार जानकारी देते हुए कहा कि ये राशि सिधे भारत सरकार द्वारा भेजी गई है, इसकी जानकारी ग्रामवासियों को दिया। इसके साथ ही विधायक चंदेल ने यह जानकारी बताते हुए कहा कि छ.ग. प्रदेष में 11 लाख प्रधानमंत्री आवास की राशि केन्द्र को वापिस चले गये है। इस हेतु पूर्ण रूप से दोषी है छ.ग. की कांग्रेस सरकार। राज्य सरकार को जो अंशदान प्रधानमंत्री आवास के लिये देना था वह भूपेश सरकार नहीं दे पाई इस लिये 11 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास की घर पाने के लिये वंचित रह गये है। उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना का खाद्यान भी यह प्रदेश सरकार गरीबों को नहीं दे पा रही है। उन्होंने बताया कि जितने भी विकास कार्य गांवों में दिख रहे है ये सभी मोदी सरकार की योजनाएं है।
विधायक नारायण चंदेल के ग्राम चोरभठ्ठी पहुंचने के पूर्व ग्राम अवरीद के मुख्य मार्ग से ही बड़ी संख्या में भाजयुमों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल रैली द्वारा भव्य स्वागत किया एवं ग्राम पहुंचने पर ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आतिशबाजी व फूल मालाओं से अभिनंदन किया तथा किर्तन मण्डली द्वारा भजन-किर्तन करते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया गया तथा पूरे गांव के अंतिम छोर में विधायक चंदेल के विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का श्रीफल तोड़कर व फीता काटकर लोकार्पण किया। इसी तरह सी.सी. रोड सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम चोरभठ्ठी के सरपंच श्रीमती देवकुमारी कश्यप, शिव कश्यप, गिरजानंद कुम्भज, बहरता कश्यप, शिवगोपाल कश्यप, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, मण्डल महामंत्री निरंजन कोसले, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र साहू, झामलाल कश्यप, प्रेम धीवर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजू कश्यप, धनाराम साहू, रमेश कश्यप, शंभू कश्यप, शत्रुहन कश्यप, अशोक कर्ष, मिठाईलाल कश्यप, छतराम सेठ, रामसाय, लक्ष्मण, मेलाराम, अनुज कश्यप, पंचगण भुनेश्वर कुम्भज, रामकुमार, पुनीबाई, विद्यानंद कुम्भज, उमेश्वरी, रमेषर, संतोशी, कुंजराम, कृष्णकुमार, पुनीराम, रामसाय, बोधन सहित ग्राम चोरभठ्ठी के आस-पास के कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुये।