News

कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालनकर स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें – कलेक्टर कलेक्टर ने सरखों शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का किया औचक निरीक्षण।

समाचार

कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालनकर स् कलेक्टर  जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज नवागढ़ ब्लाक के ग्राम सरखों के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों से जीव विज्ञान संबंधित प्रश्न करते हुए कोरोना से बचाव एवं सावधानी के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि अपने परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होगा। कोरोना संक्रमित होने पर भी मरीज की स्थिति गंभीर नही होती। सामान्य उपचार व सावधानी से शीघ्र स्वस्थ हो जाते है। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल परिसर में भी मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों का कड़ाई से पालन कर स्वयं को सुरक्षित रखें।

कलेक्टर ने शिक्षकों को गुणवत्तायुक्त अध्यापन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। सकूल परिसर में स्वच्छता और कोरोना से सुरक्षा संबंधित सावधानियों का कड़ाई से पालन करवाएं। निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे।

Back to top button