सावन के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल की रसोई में बांटा गया हजारों भक्तो को पूड़ी सब्जी, रोज भूखे को भोजन भी निशुल्क खिलाया जाता है।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जाजंगीर मुख्यालय नेता जी चौक अकलतरा रोड में बाबा महाकाल की रसोई खुलने के बाद से अब तक भूखे लोगो की भूख मिटाने निश्वार्थ सेवा कर रहे वही आज सावन के तीसरे सोमवार को हजारों लोगों को पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया सुबह 9 बजे से प्रसाद खाने आम जनों की भीड़ लगी रही लेकिन कोई भक्त खाली हांथ नहीं लौटा और सबको प्रसाद मिला हर रोज़ महाकाल की रसोई के माध्यम से भूखे को खाना मिल जाता है जबकि गरीब असहाय के लिऐ शाम 7 बजे रेल्वे स्टेशन,बस स्टैण्ड सहित राह मे कोई भूखे दिख जाए उनको भी भोजन की पैकेट देकर गरीबों का भूख मिटाने का काम किया जाता है जबकि पिछले 4वर्षो से यह रसोई नियमित संचालित किया जा रहा है रसोई के संस्थापक चंकी तिवारी ने बताया कि समाज सेवक और दान दाताओं के सहयोग से यह रसोई के माध्यम से लगातार सेवा चल रहा है बाबा महाकाल के रसोई के माध्यम भूखे और बेसहारा लोगो की मदद के लिए लोग सहयोग कर सकते है साथ कोई भी कार्यक्रम में बचे भोजन को समय पर प्रदान कर दे तो वह भूखों को बांटने कार्य कर देंगे जिससे बने अनाज को फेकने से बचाया जा सके।