अब जिला को भी डराने लगा आई फ्लू का बढ़ता प्रकोप।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा
जिले में अब बारिश और गर्मी की इस लुकाछिपी के बीच बीमारियां बढऩे लगी है। जिले में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एक दूसरे के संपर्क में आने से बच्चों में आई फ्लू का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। बच्चों के संक्रमित होते ही परिवार के सदस्य भी इसकी चपेट में आ रहे है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढऩे लगी है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से सावधानियां बरतने के लिए अपील की है। बरसात के साथ ही विभिन्न तरह के संक्रमण लोगों को परेशान कर रहा है। त्वचा रोग के साथ अब आई फ्लू भी लोगों को जकड़ रहा है। आंखों में जलन, लाल होना, खुजली तथा आंखो से गंदगी निकलना जैसे लक्षण सामने आ रहे है। जिला अस्पताल में ही तीन दिनों में दर्जन भर से ज्यादा मरीज पहुंचे चुके है। शहर के बाद अब ग्रामीणा क्षेत्रों में भी घर-घर में बीमारियों से संक्रमित हो रहे है। हालांकि जानकारी के अनुसार आई फ्लू के मरीज बढ़े है। चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ दिनों में यह रोग ठीक हो जाता है। आंखों को ठंडे पानी से निरंतर साफ करते रहे। संक्रमण न फैले इसके लिए रोगी से दूरी बनाकर रखे। काले चश्मे का इस्तेमाल करें। चिकित्सक के परामर्श के बाद ही दवा का इस्तेमाल करें।
यह लक्षण है तो डॉक्टर से कराएं जांच।
जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र डॉक्टर डॉ. निशांत पटेल का कहना है कि कंजक्टिवाइटिस वाइरस के लक्षणों को आसानी से पहचान की जा सकती है। इसके कारण में आपको एक-दोनों आंखों में लाली, खुजली होने आंखों में किरकिरापन महसूस होने, एक या दोनों आंखों में स्त्राव की समस्या या प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता होने का खतरा अधिक होता है। अगर आपको कुछ समय से इस तरह की समस्या हो रही है तो तत्काल जिला अस्पताल में डॉक्टर से मिलना चाहिए।
सर्वे करने के दिए निर्देश।
डॉ. निशांत पटेल ने बताया कि बारिश के मौसम में आंखों में देखभाल जरूरी है। नमी होने के कारण वायरस एक्टिव हो जाते हैं। जिले में भी आई फ्लू के मरीज मिल रहे हैं। करीब १५ से १६ मरीजों की जांच कर घर भेज दिया गया है। अब ये मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। इसके अलावा जिले में सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। जिले में सर्वे का काम शुरू हो गया है।