जांजगीर चांपा

फिर से बदलेंगे 2000 रुपये के नोट वापस लेने पर RBI ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं, 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा नोट।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़।

2000 रुपये का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा। आरबीआई को उम्मीद है कि बैंकों से नोट बदलने के लिए लोगों के लिए 4 महीने का समय पर्याप्त है। चलन में चल रहे 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे।

Back to top button