दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर कुलीपोटा मैं हरि संकीर्तन सप्ताह।हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाया गया ।
अखंड रामनाम हरि संकीर्तन में पहुंची देश भर से मंडलियां।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज़ ,जांजगीर चांपा।
अखंड रामनाम हरि संकीर्तन में पहुंची देश भर से मंडलियां
जांजगीर चाम्पा “` – मारुति नंदन संकट मोचक हनुमान मंदिर बजरंग नगर कुलिपोटा प्रतिवर्ष अखंड रामनाम हरि संकीर्तन का आयोजन किया जाता है । इस कड़ी में ३१ मार्च से 07 अप्रैल तक ये आयोजन किया जा रहा है । आयोजक बजरंग खेमुका, पुरुषोत्तम खेमका विष्णु खेमुका एवम खेमूका परिवार व समस्त ग्रामवासी कुलीपोटा

देश भर से पहुंची मानस मंडलियां
हर वर्ष होने वाले अखंड रामनाम हरि संकीर्तन में देश भर की प्रख्यात मंडलियां पहुंचती हैं । जिनमे दमोह मप्र की दद्दा जी मंडली , ओडिसा ,जबलपुर सहित स्थानीय मंडलियों नगेड़ी,कोरकोटी, कोयदा, कोरडा,चिरपोटा,खुपरी, परसापाली, काशा, भास्करापाली, जोगीदादार व अन्य कीर्तन मंडली द्वारा संकीर्तन किया जाता है। रोजाना श्रद्दालुओं की भीड़ लगती है।

प्रथम 3 विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार।
संकीर्तन में शामिल मंडलियों में प्रथम स्थान प्राप्त मंडली को 7100रुपये, द्वितीय स्थान को 5100 रुपये,तृतीय स्थान को 3100 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा जिसका निर्णय समिति करेगी ।
महाप्रसाद भंडारा।
7 दिवसीय अखंड रामनाम हरि संकीर्तन का समापन व हवन 07 अप्रैल को हुआ एवम 8 अप्रैल को सहस्त्रधारा ,ब्राह्मण भोज,प्रसाद भंडारा समय बारह बजे से तीन बजे तक किया जाएगा। खेमुका परिवार सहित कुलिपोटा ग्राम वासियों ने उपस्थिति होने की अपील की है।












