हाऊसिंग बोर्ड जांजगीर के लापारवाही से कलोनी वाशी को करना पड़ता है समस्यायों का सामना।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा लगातार मकान मालिको से बिजली, पानी नाली एवं मेटनेश सुविधा के नाम पर बकायदा कर वसूली किया जाता रहा है, लेकिन जिस तरह कलोनी वाशी सुविधा के लिए तरस रहे है कभी पानी तो कभी नाली बिजली एवं साफ सफाई के अव्यवस्था का अंबार है। लगातार कालोनी वाशी इस बात का शिकायत हाऊसिंग बोर्ड को करता रहा है लेकिन सिर्फ़ आश्वासन देकर अनदेखा किया जाता रहा है, आलम यह है कि जहां लाइट होनी है वहां है नहि और जब जरूरत नही वहां दिन में लाइट जला रहे है इससे हाउसिंग बोर्ड लाफरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।
वही कलोनी वासियों का कहना है हमारे द्वारा मेंटेनेंस के लिए दिए जा रहे पैसों की इस तरह से बर्बादी ना करें विगत कई दिनों से दिन में लगातार खंभों की लाइट चालू रहती है और जब वाकई में लाइट की आवश्यकता रात में होती है तब हाऊसिंग बोर्ड द्वारा लाइटों को बंद रखा जाता है इस तरह की विसंगति समझ से परे है। जल्द से जल्द इस अनियमितता विसंगति को दूर करते हुए सही और नियत समय पर लाइट बंद चालू की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और हमारे द्वारा दिया गया पैसा को बर्बादी से रोका जाए।