Friday, April 26, 2024
Homeरायगढ़नवोदय विद्यालय में फूटा करोना बम 13 स्टूडेंट्स कोरोना‎ पॉजिटिव 5 दिन...

नवोदय विद्यालय में फूटा करोना बम 13 स्टूडेंट्स कोरोना‎ पॉजिटिव 5 दिन पहले अभिभावक आए अपने बच्चों से मिलने उनमें से एक मिली करोना पॉजिटिव।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::रायगढ़ जिला के खरसिया ब्लॉक के भूपदेवपुर स्थित नवोदय ‎स्कूल के 13 स्टूडेंट्स कोरोना‎ पॉजिटिव मिले हैं। सारे संक्रमित 8वीं ‎और 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स हैं। ‎ ‎ शुक्रवार की सुबह स्कूल में 3‎ छात्राओं में सर्दी, खांसी बुखार जैसे ‎ ‎लक्षण दिखे तो उनकी कोविड जांच ‎ ‎कराई गई। एंटीजन टेस्ट में उनकी‎ रिपोर्ट पॉजिटिव आई । ऐसे में‎ सतर्कता बरतते हुए देर शाम को‎ उनके संपर्क में आए बच्चों की जांच‎ की गई तो उसमें 10 संक्रमित‎ स्टूडेंट्स और मिले। सभी संक्रमित‎ स्टूडेंट्स को हॉस्टल से गेस्ट हाऊस‎ में शिफ्ट कर दिया है। देर रात‎ ‎ साढ़े 10 बजे तक स्वास्थ्य विभाग‎ की टीम स्टूडेंट्स की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग‎ में जुटी रही।‎ सुरक्षा के मद्देनजर भूपदेवपुर‎ स्थित नवोदय स्कूल कैंपस को‎ कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया गया‎ है। वर्तमान में यहां छठवीं से लेकर‎‎ ‎ 12वी तक कक्षाओं में पढ़ाई चल‎ रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों‎ के अनुसार यहां 3 सौ से ज्यादा‎ स्टूडेंट्स स्कूल परिसर में ही रहते है।‎ मामले में स्कूल की प्राचार्य से बात‎ करने की कोशिश की तो उन्होंने‎ फोन रिसीव नहीं किया।‎
*सीएमएचओ डॉक्टर एसएन केसरी ने की पुष्टि*
200 से ज्यादा सैंपल लिए‎ गए खरसिया के स्वास्थ्य अधिकारियों‎ के अनुसार संक्रमितों को स्कूल के‎ गेस्ट हाऊस में रखा है। सभी में‎ सामान्य लक्षण है। दो स्वास्थ्य‎ अधिकारी वहां पर तैनात हैं।‎ संक्रमित छात्र रायगढ़ आसपास‎ इलाके के ही है। हॉस्टल में रहकर‎ पढ़ाई करते थे, हर रविवार को यहां‎ पर बच्चों के अभिभावक से मिलने‎ की अनुमति दी जाती थी। रात में ही‎ इस इलाके को कंटनमेंट जोन‎ घोषित कर दिया गया है, देर रात‎ तक पॉजिटिव स्टूडेंट्स की ट्रैवल‎ हिस्ट्री लेने के साथ एक-एक बच्चों‎ की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।‎

पैरेंट्स से मिलने के बाद‎ बीमार पड़ी तीन छात्राएं‎ सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने‎ बताया कि स्टूडेंट्स के पैरेट्स हर‎ रविवार को मिलने के लिए स्कूल‎ के हॉस्टल में आते है। 5 दिनों‎ पहले कई अभिभावक हॉस्टल आए‎ थे। उसमें से एक अभिभावक‎ संक्रमित मिली । उनके ही संपर्क में‎ आकर तीन छात्राओं को सर्दी,‎ खांसी, बुखार हुआ। एहतियातन‎ हॉस्पिटल में सभी स्टूडेंट्स का‎ एंटीजन टेस्ट कराया तो वे‎ पॉजिटिव मिले। ऐसे में देर शाम को‎ स्वास्थ्य विभाग की टीम को‎ हाॅस्टल में जांच शुरू हुई।‎

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular