News

सी जी लाइव न्यूज़ के कार्यकारी सम्पादक के निजी वाहन पर दो युवको ने पेट्रोल डालकर किया आग हवाले, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।

 

 

 

सी जी लाइव न्यूज के कार्यकारी सम्पादक गोपाल शर्मा के कोरबा निवास पर घर के सामने खड़े निजी वाहन में अज्ञात चोरों के द्वारा आग लगा दिया गया घटना के बाद सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

कोतवाली थानांतर्गत राताखार बस्ती निवासी और चांपा जांजगीर में पत्रकारिता करने वाले गोपाल शर्मा के चार पहिया वाहन को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। बीती रात सामने आई इस घटना में कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। वहीं सीसीटीवी कैमरे में दो संदीग्ध लोगों की तस्वीर कैद हुई है जिन्हें कार पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले करते देखा जा रहा है। कार मालिक ने इस घटनाक्रम के लिए एक व्यक्ति पर नामजद आरोप लगाया है।

 

 

शहर के राताखार बस्ती में घर के बाहर खड़ी एक कार को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। कार को किसने और क्यों आग लगाई है इस बात का पता नहीं चल सका है। कार गोपाल शर्मा नामक व्यक्ति की है। गोपाल शर्मा ने बताया,कि जब वो और उसका पूरा परिवार घर पर सो रहा था तब एक तेज आवाज उन्हें सुनाई दी। घर के बाहर जब वे निकले तब कार जल रही थी। घर के उपर से ही उन्होंने पानी फेंकककर आग बुझाने का प्रयास किया

 

लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर नीचे आकर जैसे तैसे आग को बुझाया गया। गोपाल शर्मा ने बताया,कि सीसीटीवी कैमरे में दो लोगों की तस्वीर कैद हुई है जिनके द्वारा कार पर पेट्रोल छीड़ककर आग लगाया जा रहा था। गोपाल शर्मा ने इस घटना को अंजाम देने के लिए नामजद आरोप भी लगाया है।

 

 

 

घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने बताया,कि उन्हें कुछ साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

 

 

 

बहरहाल पुलिस की जांच शुरु हो गई है देखने वाली बात होगी,कि कार को आग के हवाले करने वालों का कुछ पता चल पाता है,कि नहीं।

Back to top button