वेतन विसंगति की मांग को लेकर 14 दिसंबर को विधानसभा धेरेंगे जिले के हजारों शिक्षक।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छ:ग: प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय निर्णय पर आज जिले के संयुक्त शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक महाकाली एंपायर में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर 14 दिसंबर को जिलाध्यक्ष विकास सिंह की अगुवाई में जिले के सैकड़ों शिक्षक साथी विधानसभा के धेराव में सम्मिलित होंगे ।उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष शरद राठौर ने बताया कि सहायक शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति व प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर शिक्षा विभाग में प्रचलित समस्त लाभ की मांग को लेकर विगत 3 वर्षों से संयुक्त शिक्षक संघ सरकार के साथ ज्ञापन सहित वार्ता कर रहे हैं लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा आज तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ अब शिक्षक संगठन आंदोलन पर उतारू हो गए हैं, इसी क्रम में 14 दिसंबर को संयुक्त शिक्षक संघ के बैनर तले रायपुर बूढ़ा तालाब में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विधानसभा घेराव किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश के सहायक शिक्षक अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे उक्त बैठक में जिला सचिव देवेंद्र साहू, उपाध्यक्ष रामनरेश राठौर, कोषाध्यक्ष अखिलेश राठौर, लक्ष्मी देवांगन, हर नारायण यादव ,श्री मती सुमनकांता राठौर,ममता सिंह, राकेश तिवारी,प्रमित सिंह, प्रमोद टंडन, संजय राठौर, पुनीत मधुकर, जयंत सिंह क्षत्रिय, सत्येंद्र सिंह, सुखदेव सूर्या,रागनी तिवारी , अल्का भगत,पदमा उरांव, स्वर्ण लता,ममता राठौर, संध्या सिंह, सम्मीसागर, उजागर सिंह जगत, देवेंद्र तिवारी सुखलाल साहू,लक्ष्मीकांत कश्यप,दिनेश साहू, विश्वनाथ कश्यप सहित सदस्य उपस्थित रहे।