भारतीय जीवन बीमा निगम जॉजगीर-नैला शाखा प्रबंधक के नेतृत्व में लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल के मेघावी बच्चों को किया गया सम्मानित।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::भारतीय जीवन बीमा निगम जॉजगीर-नैला शाखा के द्वारा स्कूलों मे शैक्षणिक सत्र 2020-21 के मेघावी छात्र एवं छात्राओं का स्कूल परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इसी कड़ी मे आज लिटिल लैजेन्ड्स किड्स स्कूल परिसर में भारतीय जीवन बीमा निगम जॉजगीर के शाखा प्रबंधन सम्मानीय प्रमोद गुप्ता जी एवं एबीओ नवागढ़ राजीव नयन शर्मा सरजी के मुख्य आतिथ्य में नन्हे-मुन्हे मुन्हे मेघावी बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी शिक्षिका नवलीन नंद मैम, को-ऑर्डिनेटर सिम्मी , कक्षा शिक्षक पायल, एवं नन्हे-मुन्हे बच्चों में आदया कश्यप, आयुशी, दक्ष, नित्या, पावनी,प्रज्ञान, शिवाय, सौमाक्षी,यश उपस्थित थें उक्त आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर सुनील सिंघानिया जी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।