जिले में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस ने 3 दिन पहले सीरियल चोर को पकड़कर थपथपाई थी अपनी पीठ।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::चोरों ने लगातार कई बड़ी-बड़ी चोरी को अंजाम दे कर ,पुलिस की नींद उड़ा दी है,जिस तरह जिला में पुलिसिंग व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया है, और चोरी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अभी तक बौना ही साबित हुआ है। तीन दिन पहले ही सीरियल चोर को पकड़कर पुलिस ने अपनी वाहवाही लूटी थी। पुलिस चोरों में दहसत पैदा कर पाते उससे पहले ही नैला चौंकी अंर्तगत मौहार गांव में ताला तोड़कर करीब शादी के लिए घर मे रखे सवा लाख रुपए का नगदी चोरी करने सफल हो गए जोकि पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था और पेट्रोलिंग को आंख दिखा कर अंजाम दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरों में लगातार चोरी हो रही है,और लूट की वारदातें भी बढ़ रही है। इस तरह बढ़ती घटना को लेकर आम लोगों में असुरक्षित होने का डर सता रहै हैं और पुलिस पर से लोगो का भरोसा उठ रहा है।
पुलिस पेट्रोलिंग कमी का उठा रहा फायदा उठा रहे चोर और ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरो में भी टूट रहे है ताला जिला मुख्यालय में अधिकारी, कर्मचारियों सहित पुलिस को बना रहें है शिकार। पुलिस गस्त को अमली जामा पहनाने पुलिस प्रशासन को करनी होंगी कड़ी मेहनत।