News

छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा 5 दिसंबर को होगा।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::04 दिसंबर, 2021 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 का आयोजन 5 दिसंबर को दो पालियों में होगा। पहली पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली अपरान्ह 2 बजे से सायं 04.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए 5 परीक्षा केन्द्रों में 1,228 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। इस परीक्षा के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री जी.एल. जगत को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री जगत ने गत दिवस परिवहन अधिकारी उड़न दस्तादल और केन्द्राध्यक्षों की बैठक लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय में 300 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में 350, कृषि महाविद्यालय में 400, डाइट में 400 और स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 378 परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है।

Back to top button