News

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सभा में भारत माता की तस्वीर जमीन पर रखने से कांग्रेस ने जताई आपत्ति कहा खुद गद्देदार सोफा में बैठेंगे लेकिन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष पर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत माता की तस्वीर को जमीन पर रखे जाने पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने इसे घोर आपत्तिजनक करार देते हुए कार्यक्रम में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से माफी मांगने को कहा है.
दरअसल, कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कड़ी में मंडल घुमका विधानसभा के ग्राम टेडेसरा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शिरकत की थी. आयोजन की तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर किए जाने पर आयोजन में भारत माता की आड़ी तस्वीर जमीन पर रखी नजर आने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर इसे घोर आपत्तिजनक! करार देते हुए लिखा कि ये खुद गद्दीदार सोफा पर बैठेंगे लेकिन भारत माता को जमीन के फ़र्श पार रख देंगे. इसके साथ ही आयोजन में शामिल डॉ. रमन सिंह से तुरंत माफ़ी मांगने की बात कही.

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने भी तंज कसते हुए कहा कि डॉक्टर साहब क्या.? भारत माता का उपयोग सिर्फ राजनीति के लिए फोटो खिंचवाने तक ही है. क्योंकि उसके बाद फोटो उल्टा जमीन पर रख दिए. यह कैसा सम्मान कर रहे हैं.? मुद्दा के गरमाते देख रमन ने ट्वीट को डिलीट कर दोबारा बिना फ़ोटो के ट्वीट किया.

Back to top button