News

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठा. छेदीलाल की साख की आड़ में चंदा मामा ने कर डाला घिनौना कार्य,कलेक्टर को जानकारी होते ही लगाई फटकार।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जिला मुख्यालय जांजगीर में आयोजित दो दिवसीय बैरिस्टर स्मृति समारोह के लिए जमकर चंदाखोरी की बात सामने आ रही है। नगर में इस बात की चर्चा का बाजार गर्म है कि इस आयोजन के नाम पर हर साल की भांति चंदा मामा के नाम से मशहूर एक व्यक्ति ने जमकर चंदाखोरी की है। पहले तो यह बात चारदीवारी तक कैद थी परंतु, अब यह बात चारदीवारी से निकलकर बाजार तक पहुंच गई है।

दरअसल, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाजसेवी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की स्मृति में जिला मुख्यालय जांजगीर में प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर से दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न विधाओं के कलाकारों को जहां अपनी प्रस्तुति देने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान किया जाता है तो वही आयोजन स्थल से ही शासन-प्रशासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आमजनों तक पहुंच पाती है। बता दें कि पूर्व में बैरिस्टर स्मृति समारोह का आयोजन नगर के कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था, जिसे बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया, तब से इस आयोजन का संपूर्ण खर्च छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वहन किया जा रहा है। इसके बावजूद, इस आयोजन की आड़ में कुछ लोगों द्वारा जमकर चंदाखोरी किए जाने की बात सामने आ रही है। वर्तमान में नगर में इस बात की चर्चा है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी इस आयोजन को लेकर कुछ लोगों ने जमकर चंदाखोरी की है। सूत्रों की मानें तो नगर में चंदा मामा के नाम से मशहूर एक व्यक्ति ने बैरिस्टर स्मृति समारोह के नाम पर विभिन्न निजी संस्थानों से जमकर चंदाखोरी की है। उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है, जब उनके द्वारा इस आयोजन के नाम पर जमकर चंदाखोरी किए जाने का मामला सामने आया है। इसके पहले भी उनके द्वारा इस आयोजन के नाम पर खुलेआम चंदाखोरी कर अपनी जेब भरी गई है, जबकि इस आयोजन का संपूर्ण खर्च शासन-प्रशासन द्वारा उठाया जा रहा है। ऐसे में अब सवाल उठाना लाजमी है कि चंदा मामा के नाम से मशहूर उक्त व्यक्ति ने इस आयोजन के नाम पर चंदाखोरी करने की हिमायत आखिर कैसे की है। वही इस आयोजन के नाम पर चंदाखोरी की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन इस मसले पर आखिर क्या रुख अपनाता है, यह देखने वाली बात होगी।

कलेक्टर ने लगाई जमकर फटकार

जिला मुख्यालय जांजगीर में चंदा मामा के नाम से मशहूर व्यक्ति के कारनामें किसी से छुपे नहीं हैं। बताया जाता है कि बैरिस्टर स्मृति समारोह के नाम पर प्रत्येक वर्ष उनके द्वारा जमकर चंदा खोरी की जाती है। चंदा खोरी का यह सिलसिला पूर्व की भांति इस वर्ष भी जारी रहा है, जिसकी भनक कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को आयोजन प्रारंभ होने के एक-दो दिन पहले लग गई थी। पूरे मामले की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर द्वारा चंदा मामा को जमकर फटकार लगाए जाने की बात सुर्खियों में है।

लोक कलाकार बुलाने के नाम पर भी कमीशनखोरी

बैरिस्टर स्मृति समारोह पिछले कुछ वर्षाे से काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि इस आयोजन के नाम पर कुछ लोग अपनी जेब भरते हैं। सूत्रों की मानें तो बाहरी कलाकार बुलाने के नाम पर भी जमकर कमीशनखोरी होती है। बाहरी लोक कलाकारों को जितनी पारिश्रमिक राशि देने की जानकारी दी जाती है, उस राशि में भी कुछ बिचौलिए खेल कर जाते हैं। यहाँ बिचौलियों के द्वारा मोटा कमीशन लेकर बाहरी लोक कलाकारों को बुलाये जाने की चर्चा भी सरगर्म है।

आने वाले समय में चंदा मामा को कार्यक्रम से दूर रख सकती है प्रशासन।

जिस तरह बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल के साख में दाग लगाने का प्रयास चंदा मामा द्वारा किया गया है उसको लेकर प्रशासन की भी साख पर बट्टा लग गया है जिस पर आने वाले शासकीय कार्यक्रम में चंदा मामा को प्रतिबंध कर सबक सीखाने की बात सामने आ रही है देखने वाली बात होगी कि आने वाले साल में इस तरह की सरकारी कार्यक्रम में चंदा मामा की दखलअंदाजी पर कैसी कार्रवाही होगी।

Back to top button