News

कलेक्टर साहब लापरवाह डॉक्टर के ऊपर कब करेंगे कार्यवाही,,डाक्टर ईलाज से रहते नदारद और शासन से लेते हैं पुरी तन्ख्वाह भटक रहे मरीज,,

@VIJAY DUBEY JAJWALYA NEWS::जांजगीर चांपा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ मे डाक्टर आलोक कश्यप द्वारा लापरवाही बरती जा रही है मरीजों का ईलाज करने के समय में डाक्टर अस्पताल से नदारद रहता है एक मरीज ने बताया कि वह पिछले एक घंटे से डाक्टर साहब का इंतजार कर रहा है लेकिन डाक्टर साहब नहीं पहुंचे आलम यह है कि यदि कोई एमरजेंसी में मरीज आता है और डाक्टर की उपस्थिति नहीं होने के कारण यदि कोई अप्रिय घटना घट जाए तो क्या इसकी जिम्मेदारी डाक्टर साहब लेंगे जो अपने ड्यूटी के समय अस्पताल से नदारद रहते हैं ऐसे डाक्टर पर शासन को अवश्य ही कार्यवाही करनी चाहिए जिससे कोई दूसरा डाक्टर ऐसा काम ना करे नवागढ़ के पास से लगे गाँव का व्यक्ति अपने बच्चे को लेकर शिशु रोग विशेषज्ञ आलोक कश्यप के पास आए सुनते हैं बच्चे के पिता का क्या कहना है,,

Back to top button