Monday, May 20, 2024
Homeजांजगीर चांपाशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी में बोर्ड कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में...

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी में बोर्ड कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा

खोडरी:आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा बोर्ड कक्षाओं दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें हमारे क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी विकासखंड गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही (छ. ग.) के छात्र-छात्राओं ने संस्था की प्राचार्य श्रीमती विभा शर्मा जी के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्रभात गुर्जर पिता अखिलेश गुर्जर 93% ,द्वितीय स्थान आयुष दुबे पिता मनोज दुबे 88% तथा तृतीय स्थान कु. सिमरन पिता कृपाल सिंह 81% रहा जबकि दसवीं का कुल परीक्षा परिणाम 87% रहा। इसी तरह कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान कुमारी सुहानी पिता सुभाष चंद्र 89% कला संकाय से, द्वितीय स्थान वेद प्रसाद पिता त्रिलोक सिंह 78% विज्ञान संकाय से तथा तृतीय स्थान कुमारी साहिबा 76% कला संकाय के अंकों के साथ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त किये है तथा कक्षा बारहवीं का कुल परीक्षा परिणाम 95% रहा । विद्यालय के प्राचार्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ शिक्षकों  प्रदीप पात्रे,  संतोष महदेवा, अनिल तिवारी,श्रीमती नीलम पाठक, सुधांशु गौरहा सहित सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन को बनाये रखने का आव्हान किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular