@VIJAY DUBEY JAJWALYA NEWS::जांजगीर चांपा जिले में लोग भ्रष्ट्राचार करने के लिए नई-नई तरकीब आजमाते रहते हैं जांजगीर चांपा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है पुराने सीसी रोड के ऊपर बना दिया नया रोड लेकिन देखने वाली बड़ी बात यह है कि रोड सिर्फ कागजों पर ही बनाई गई है धरातल पर जाकर देखें तो यह रोड बना ही नहीं लाखों रुपए के लागत से सीसी रोड का निर्माण किया गया है वो भी सिर्फ मेजरमेंट पर,,
जांजगीर चांपा जिला के नगर पंचायत नवागढ़ में निर्माण कार्य भारी अनियमितता का शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय हुआ है वार्ड क्रमांक 1 में राजेश श्रीवास के घर से गोवर्धन दीवार के घर तक सीसी रोड निर्माण कराया जाने की स्वीकृति मिली थी नगर पंचायत के ठेकेदार एवं संबंधित उप अभियंता द्वारा बिना सीसी रोड निर्माण के माधुरी कश्यप के नाम से 3 लाख 9,हजार 52 रूपये का फर्जी भूगतान कर बंदरबाट करने का शिकायत कर्ता एवं नगर वाशी द्वारा आरोप लगाया जा रहा है, पैसा तो निकल लिया गया लेकिन रोड को बनवाना भूल गए,,,
इस संबंध में सीएमओ जीवन यादव द्वारा कहा गया कि संबंधित शिकायत पर जांच कर यदि शिकायत सही पाया जाता है तो दोषी ठेकेदार के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही करते हुए उक्त राशि की रिकवरी करने की कार्यवाही की जाएगी,,
नगर पंचायत नवागढ़ में मेरे द्वारा आरटीआई लगाकर जानकारी मांगी गई तब जानकारी में प्राप्त हुआ कि नगर पंचायत में सीसी रोड का निर्माण कार्य किया गया है जो वह कागजों पर ही निर्माण कार्य किया गया है और भुगतान कर दिया गया है मौके पर जाकर देखें तो रोड अभी तक नहीं बनी हुई है पहले से रोड बनी हुई है जो उखड़ चुकी है और आज तक रोड का निर्माण नहीं किया गया है लेकिन नए रोड की राशि पूरी तरह जारी हो चुका है,,,