Monday, May 20, 2024
Homeजांजगीर चांपाग्राम पंचायत और राजस्व विभाग की कार्रवाई पर ठेंगा ग्रामीण द्वारा सरकारी...

ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग की कार्रवाई पर ठेंगा ग्रामीण द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा,,

जांजगीर – चांपा जिला मुख्यालय से महज 10 किलो मीटर दूर स्थित ग्राम सिवनी गांव में शासकीय भूमि, चारागाह और मैदान में अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। सड़क किनारे हो या घास की जमीन या फिर मैदान सभी की खरीदी बिक्री का काम लगातार जारी है। सरकारी जमीन अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ रही है। हद तो तब हो जा रही है जब अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे है।

दरअसल, ग्राम पंचायत सिवनी के वार्ड नंबर 20 खैरवार पारा में सड़क किनारे 15 से 20 डिसमिल बेशकीमती सरकारी जमीन पर पास में रहने वाले अमृत यादव द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। उक्त सबंध में ग्रामीण को ग्राम पंचायत सिवनी द्वारा वर्ष 2021 में नोटिस दिया जा चुका है ताकि देखा देखी अन्य ग्रामीण भी बेजाकब्जा न कर सके। लेकिन ग्रामीण ने ग्राम पंचायत नोटिस को नजर अंदाज करते हुए कब्जा करना जारी रखा।

इस सबंध में राजस्व अधिकारियों को शिकायत मिलने पर उन्होंने मौक़े पर जाकर सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराया था। जिसके बाद ग्राम पंचायत ने उक्त जमीन पर छतदार चबूतरा निर्माण के लिए सीएसआर मद से 4 लाख की स्वीकृति भी कराई है ताकि खाली जमीन पर दोबारा अवैध कब्जा न हो। लेकिन उक्त ग्रामीण द्वारा दोबारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। सरकारी जमीन की खुदाई करके दिवार खड़ा करने पत्थर भी मंगवा लिया गया है। इससे वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है।

विकास कार्यों के लिए नहीं बचेगी जमीन

इसी तरह बेजा कब्जा होता रहा तो गांव में विकास कार्यों के लिए जमीन नहीं बचेगी। पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी, स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, उद्यान आदि का निर्माण समय-समय पर कराया जाता है। इसके लिए गांव में जमीन नहीं बचेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular