News

थाना प्रभारी मालखरौदा के द्वारा शास. उच्च .माध्य. विद्यालय सकर्रा में किया छात्र-छात्राओं से संवाद

छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस के साथ ही साथ विभिन्न अपराध के तरीके और रोकथाम के उपाय के बारे में बताया गया

@UMESH SAHU JAJWALYA NEWS:: सक्ती पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के निर्देशन में दिनांक – 28.02.24 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकर्रा मे मालखरौदा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने चलित थाना *संवाद* कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को वर्तमान मे हो रही मोबाइल फ्रॉड , बाल अपराध, के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान कि गई। कार्यक्रम कि शुरुवात माँ सरस्वती कि प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कि गई। कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि आर के चन्द्रवंशी, टी. आई. मालखरौदा, विशिष्ट अतिथि टी. पी. चंद्रा जनपद, सदस्य मालखरौदा, श्रीमती आर चंद्रा प्राचार्य पोता थे। चंद्रवंशी ने अपने मोटिवेशनल स्पीच मे छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सोशल मिडिया से ऑनलइन फ्रॉड बहुत जयादा हो रहे जिससे हम सभी को बचना चाहिए, फेसबुक ,व्हाट्सअप्प , इंस्ट्राग्राम मे फेक आई डी बनाकर किशोर बच्चों से ब्लैक मैललिग् करते है, साथ हि पास्को एक्ट, बाल अपराध, गुड टच बेड टच, नाबालिक अवस्था बाइक चलाना , आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान कि गई। सभी विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य बनाकर मेहनत करने कि नसिहत भी दी । इस अवसर पर टी पी चंद्रा ने कहा कि अभी ये उम्र पढ़ने का समय है इसे व्यर्थ के कार्य मे अपव्यय न् करें और खूब मेहनत कर पढ़ाई पर फोकस् करनी चाहिए विशिष्ट अतिथि मे श्रीमति आर चंद्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये तीन से चार साल सिर्फ पढ़ने का समय होता है इस समय सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए कड़ी मेहनत से सफलता निश्चित है । कार्यक्रम के अंत मे सस्था के प्राचार्य ने कहा कि रील के हीरो बनने के बजाय रियल के हीरो बनो , सभी अतिथिगण को धन्यवाद ज्ञापित किया,। इस अवसर पर संस्था में पदस्थ व्याख्याता एस के गवेल, टी के कुर्रे,आर .बी सिदार, एस पी चन्द्रा, श्रीमती यु चन्द्रा, श्रीमती एस मनहर, श्रीमति एल साहू, श्रीमति सरिता देवी , रोशन कुमार चन्द्रा , एल पी बरेठ जनभागीदारी शिक्षक, वीरेंद्र सायसेरा व कक्षा 9 वी एवम 11 वी के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Back to top button