News

बच्चों को न्योता भोजन करा कर सरपंच गौरव ने जन्मदिन को बनाया विशेष,,

@VIJAY DUBEY JAJWALYA NEWS::मुख्यमंत्री ने न्योता भोज का आयोजन करने कोई भी आम जनता से लेकर जनप्रतिनिध अधिकारी स्कूली बच्चों को भोजन कराने आग्रह किया था जिससे बच्चो के लिए एक अच्छा अवसर और माहौल बन सके जिससे बच्चो के साथ खुशियां बांट भोज कराने आगे आएं इस कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायत हरदी हरी के सरपंच गौरव सिंह और युवा नेता ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आमानारा (हरदी) के बच्चों को न्योता भोजन कराया और अपना जन्मदिन बच्चों के बीच मनाया इस अवसर केक काट बच्चो के साथ अपना खुशियां साझा कर बच्चो में बांटा।

इस दौरान प्रधान पाठक संतोष तिवारी शिक्षकगण नरेन्द्र राठौर आलोक सर सीता मैडम, एवं ग्राम के वरिष्ठ राजशेखर सिंह, उपसरपंच शत्रुहन कश्यप, पंच मोहन लाल स्कुल समिति अध्यक्ष गोविन्द खरसन,सुरेन्द्र कश्यप सत्येंद्र सूर्या ,विजय यादव जितेंद्र सिंह शत्रुहन सूर्यवंशी, हरीश यादव, महेश्वर सिंह मुकेश खरे, अभिलाष गढ़ेवाल उपस्थित रहें,

Back to top button