Saturday, April 27, 2024
HomeNewsस्वच्छ भारत मिशन के दागी समन्वयक राहुल मेश्राम का शिकायत के बाद...

स्वच्छ भारत मिशन के दागी समन्वयक राहुल मेश्राम का शिकायत के बाद तबादला,,

@Vijay Dubey Jajwalya News:: जांजगीर चांपा जिला पंचायत में लंबे समय से अनेकों भ्रष्ट्राचार के मामले में दागी रहे राहुल मेश्राम जिला समन्वयक के पद पर रहकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार करने शिकायत लंबे समय से चल रहा है वही जिला पंचायत में पदस्थ कई सीईओ का अपने कार्यकाल मे संरक्षण के कारण इस पर किसी तरह की कार्यवाही अब तक नहीं हुई और आज पर्यंत जांच अधूरा ही है वहीं सरकार बदलने के बाद अब इसका तबादला सक्ति जिला कर दिया गया है जो की पूर्व में अविभाजित जांजगीर चांपा जिला में लंबे समय तक राज करने वाले जिला समन्वयक के रूप में राहुल मेश्राम का सभी सरपंचों से ज्यादा जान पहचान होने का फायदा उठाया है और स्वच्छ भारत मिशन में कार्य स्वीकृति के नाम से 20 से 25 परसेंट का मांग किया करता था और सरपंचों को काम देता था वही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामग्री पंचायत में पहुंचाने का अन्य जिला के फर्म के नाम पर करोड़ों रुपए का आवारा न्यारा कर गया जबरन ग्राम पंचायत के ऊपर दबाव बनाकर वसूली करने का काम किया है पूर्व में सैनिटरी पेड के नाम पर काफी गोलमाल किया है तो वही स्वच्छ भारत मिशन में डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए औने पौने दाम में पंचायत पर जबरन सामग्री रिक्शा सहित अन्य सामान पहुंचा दिया गया और भुगतान न करने पर सरपंच सचिव के ऊपर उच्च अधिकारियों का भयपूर्वक दवाब बना जबरन चेक ब्लाक समन्वयक के माध्यम से अवैध उगाही कर करोड़ों रुपए चपत कर गए अब देखने वाली बात यह होगी कि सक्ति ऐसे कारनामा पर प्रशासन और सरकार इन पर कैसे लगाम लगा पता है या जांजगीर चांपा जिला की तरह सक्ति को भी सर्मसार करने की पूर्ण होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular