जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप की मांग पर 306करोड़23लाख रूपए की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज की नवीन भवन
@VIJAY DUBEY JAJWALYA NEWS::जांजगीर चांपा विधानसभा के विधायक विकास कश्यप द्वारा विधानसभा सत्र कल में नवीन मेडिकल कॉलेज भवन की मांग रखी गई थी जिस पर सरकार ने विधानसभा सत्र में नवीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृत करने की घोषणा किया था अब सरकार ने स्वीकृति के लिए 306 करोड़ रूपया स्वीकृति प्रदान किया गया है सत्र 23–24 के लिए 100करोड़ प्रदान किया है अब बहुत जल्द जांजगीर चांपा में भी एक स्वतंत्र मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा और लोगों को चिकित्सा का लाभ मिलेगा इससे पहले जिला चिकित्सालय में सेट कम होने के कारण मरीज को अन्यत्र जगह रेफर कर दिया जा रहा था ऐसे में लोगों के लिए अब राहत का विषय है कि जिला में ही अत्याधुनिक इलाज होना प्रारंभ हो जाएगा जिससे लोगों में भारी खुशी एवं विधायक की मांगों पर मोहर लगा क्षेत्र की आम जनता एवं मतदाताओं के लिए खुशी का विषय है इस पर कई समाज सेवक एवं आम जनता विधायक के सफल प्रयास पर विधायक व्यास कश्यप को धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित किया है।