जांजगीर चांपा
श्री मति कुसुम कमल साव ने बांटी बच्चों को मध्यान भोजन के लिए आवश्यक सामग्री।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 एवं सभापति श्रीमती कुसुम कमल साव द्वारा ग्राम पंचायत तेंदूभाटा में स्कूली बच्चों को थाली प्लेट गिलास का वितरण कर मध्यान भोजन में आने वाले जरूरत के समान बांट बच्चों के साथ खुशियां मनाई महेश कुसुम कमल सवानी बधाई की लंबे समय से स्कूली बच्चों को आ रही समस्या को देखते हुए 15 वीं शिक्षा निधि अंतर्गत मध्यान भोजन के आवश्यक सामग्री बांटी गई है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सोनू राठौर,सचिव,पंचगण,रोजगार सहायक, स्कूल के समस्त शिक्षक एवं गढ़वा ने नागरिक उपस्थित रहे।