News

आज जशपुर से परिवर्तन यात्रा को प्रारंभ करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल होंगे रथ के सारथी।

छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश भाजपा की दुसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर नगर से प्रारंभ होगी। इस अंचल के कुल देवी खुड़िया रानी का आशीर्वाद लेकर यह परिवर्तन यात्रा प्रारंभ होगी। इस यात्रा पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी शामिल होंगे तथा जशपुर में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर यात्रा को रवाना करेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्तागण व आम नागरिकगण उपस्थित रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने जानकारी देते हुये बताया कि दंतेवाड़ा व जशपुर की परिवर्तन यात्रा का समापन 28 सितम्बर को न्यायधानी बिलासपुर में होगा। समापन अवसर पर देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जशपुर से प्रारंभ होने वाली यात्रा 14 दिनों में 39 विधान सभा क्षेत्रों से होकर जायेगी, करीब 1300 कि.मी. तक यह यात्रा चलेगी। समापन में मां महामाया माई रतनपुर के दर्शन उपरांत बिलासपुर में इस यात्रा का समापन होगा। दिनांक 15 सितम्बर को यह यात्रा जशपुर विधान सभा क्षेत्र व कुनकुरी विधान सभा में आयोजित स्वागत सभा एवं जनसभा को संबोधित करते हुये जायेगी तथा गांव-गांव में इस यात्रा का ग्रामीणजनों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। चंदेल ने बताया कि दिनांक 16 सितम्बर को कुनकुरी से निकलकर पत्थलगांव विधान सभा पहुंचेंगे, जहां आमसभा व स्वागत सभा होगा। दिनांक 17 सितम्बर को भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा पत्थलगांव विधान सभा, सितापुर विधान सभा तथा लुण्ड्रा विधान सभा में जनसभा को संबोधित करते हुये सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर पहंचेगी। दिनांक 18 सितम्बर को यह यात्रा अंबिकापुर विधान सभा से बलरामपुर के सामरी विधान सभा व रामनुजगंज विधान सभा क्षेत्रों में जायेगी, जहां पर स्वागत सभा व जनसभा आयोजित किया गया है। उसके उपरांत यह यात्रा सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधान सभा पहुंचेंगी जहां जनसभा का कार्यक्रम होगा। दिनांक 19 सितम्बर को प्रतापपुर से भटगांव विधान सभा व प्रेमनगर विधान सभा में कार्यक्रम होगा। दिनांक 20 सितम्बर को कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर विधान सभा, मनेन्द्रगढ़ विधान सभा, भरतपुर विधान सभा, मारवाही विधान सभा में यात्रा का कार्यक्रम होगा। दिनांक 21 सितम्बर को मारवाही से कोरबा जिले के पाली तानाखार विधान सभा, कटघोरा विधान सभा व कोरबा विधान सभा पहुंचेंगी। दिनांक 22 सितम्बर को कोरबा से रामपुर विधान सभा, रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ विधान सभा, लैलूंगा विधान सभा पहुंचेंगी जहां आम सभा व स्वागत का कार्यक्रम होगा। दिनांक 23 सितम्बर को लैलूंगा से रायगढ़़ विधान सभा, खरसिया विधान सभा, चंद्रपुर विधान सभा, सारंगढ़ विधान सभा पहुंचेंगी। दिनांक 24 सितम्बर को सारंगढ़ से बिलाईगढ़ विधान सभा, जैजैपुर विधान सभा, सक्ती विधान सभा व जांजगीर-चाम्पा विधान सभा पहुंचंेगी जहां आम सभा व बाईक रैली का कार्यक्रम होगा। दिनांक 25 सितम्बर को जांजगीर-चाम्पा विधान सभा से पामगढ़ विधान सभा, अकलतरा विधान सभा, मस्तुरी विधान सभा पहुंचेंगी जहां स्वागत व आम सभा का कार्यक्रम होगा। दिनांक 26 सितम्बर को मस्तुरी से बिलासपुर जिले के बेलतरा विधान सभा, कोटा विधान सभा, मुंगेली जिले के लोरमी विधान सभा, मुंगेली विधान सभा पहुंचेंगी। दिनांक 27 सितम्बर को भाजपा कि यह परिवर्तन यात्रा मुंगेली से तखतपुर विधान सभा, बिल्हा विधान सभा पहुंचेंगी जहां आम सभा व स्वागत का कार्यक्रम होगा। दिनांक 28 सितम्बर को दिन गुरूवार को बिलासपुर में भव्य समापन होगा। सम्पूर्ण यात्रा को व्यवस्थित व प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिये जिला स्तर पर व विधान सभा स्तर पर एवं एकदिवस के लिये अलग-अलग प्रभारी बनाये गये है तथा प्रमुख भाजपा नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। यात्रा की तैयारी के लिये सभी विधान सभा क्षेत्रों में व्यापक तैयारी की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा हर विधान सभा में यात्रा का स्वागत करेंगे। सभी विधान सभा क्षेत्रों में समाज प्रमुखों से भी चर्चा होगी। यात्रा प्रारंभ होने से पहले सभी स्थानों पर प्रेस वार्ता का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

 

 

 

Back to top button