अधिवक्ता परिषद जिला शक्ति में मनाई गई स्थापना दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ सक्ती।
सक्ति _ अधिवक्ता परिषद की स्थापना दिवस जिला न्यायालय परिसर मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि लीलाधर सिंह चंद्रा राज्य अधिवक्ता परिषद के पूर्व सदस्य विशिष्ट अतिथियों में अधिवक्ता संघ शक्ति के सचिन सचिव उदय वर्मा अतिरिक्त लोक अभियोजक राकेश रोशन महंत की गरिमामय उपस्थित में अधिवक्ता परिषद की स्थापना दिवस संपन्न हुआ जिसमें कार्यक्रम अध्यक्षता विश्वनाथ सोनसरे प्रांत सहमंत्री, जिला अध्यक्ष गोपी राम चौधरी परिषद के पदाधिकारी धर्मेंद्र सोन, रतन कसेर,चंद्रकुमार भारद्वाज संघ के पूर्व सचिव सूरित चंद्रा, मुन्ना पटेल , सलीम साहू,सुरेंद्र शर्मा, नरेंद्र पटेल, केपी शुक्ला, अब्दुल रऊफ खान, दिनेश कुमार जायसवाल, महेश पटेल के साथ-साथ जन् नेता राजकुमार भारद्वाज ललित सिंह एवं पत्रकार बंधु भी उपस्थित थे ज्ञात हो कि अधिवक्ता परिषद अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद नई दिल्ली से संबद्ध परिषद संस्था है जिसकी स्थापना 7 सितंबर 1992 को हुआ , जिसका उद्देश्य गैर राजनीतिक राष्ट्र एवं विधि सर्वोपरि का सिद्धांत को लेकर सबके लिए सुलभ न्याय दिलाने के साथ-साथ भारतीय मूल्यों के अनुरूप परिस्थितियों के अनुसार जनता के हितों की रक्षा हेतु विधि कानून में सुधार, संशोधन हेतु कार्य करना है जिसमें अधिवक्ता परिषद द्वारा न्याय केंद्र स्टडी सर्किल जैसे कार्य प्रत्येक जिलों में कार्यरत हैं साथ विधि संगत कानून में संशोधन के साथ-साथ नए कानून की मसौदा भी तैयार कर सरकारों को ज्ञापित करती है उक्त संबंध में परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा परिचय भी बांटे गए तथा अधिवक्ता परिषद के बारे में अवगत कराया गया…