News

रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी के प्रताड़ना से तंग आकर दर्जनों आरक्षकों ने एसपी से लगाई गुहार कहा समय नहीं होने के कारण पत्नी रूठ कर जा रही मायके।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी के प्रताड़ना से तंग आकर सिविल लाइन में पदस्थ आरक्षकों द्वारा एसपी को पत्र लिखकर और आई जी को प्रतिलिपी भेजकर अपनी पीड़ा व्यक्त किया है जिसमें बार-बार गणना के नाम पर बुलाकर फटीक कराया जाता है जिससे मानसिक और आर्थिक रूप से आरक्षकों को क्षति हो रही है साथ ही सुबह 6:00 बजे से गणना के लिए बुलाने पर बच्चों को स्कूल भेजने और घरु कार्य में सहयोग न कर पाने से पत्नी भी रूठ रही है और मायके जाने की बात करती हैं साथ पति पत्नी में विवाद बढ़ रहा है जिससे कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है।

इस तरह से लगातार हमारे साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ित किया जा रहा है इस समस्या के समाधान के लिए आर आई प्रदीप जोशी को कहने पर भला बुरा कह कर नौकरी छोड़ने की धमकी दिया जाता है बहर हाल इस तरह की अधिकारियों का व्यवहार करने वाले ऊपर पुलिस प्रशासन किस तरह कार्यवाही करेगी यह देखने वाली बात होगी।

Back to top button