जांजगीर चांपा

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिला मुख्यालय में भव्य आयोजन,दीपोत्सव और एकता का संदेश

 

जिला मुख्यालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान में इस वर्ष लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती को कुर्मी समाज के तत्वाधान में भव्य रूप से मनाने की तैयारी की जा रही है। इस ऐतिहासिक मौके पर पटेल की आदमकद प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना और दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम में जांजगीर चंपा के विधायक व्यास कश्यप, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, और शहर के अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। पूरे कुर्मी समाज के वरिष्ठजन और युवा भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर, इस साल पटेल की जयंती को पूरे देश में विश्व एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों के तहत विधायक व्यास कश्यप और कुर्मी समाज के गणमान्य नागरिकों ने पटेल उद्यान में श्रमदान कर साफ-सफाई की।

सुबह 10 बजे जयंती कार्यक्रम का आयोजन है जबकि दीपोत्सव कार्यक्रम के शाम 7:00 बजे पूरे उद्यान में दीप जलाकर सरदार पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों से उपस्थित होने की अपील की गई है।

Back to top button