जांजगीर चांपा

शहीद रुद्र प्रताप सिंह की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि,2 दर्जन से अधिक लोगों ने किया रक्तदान।

 

अकलतरा: शहीद रुद्र प्रताप सिंह की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर वेल विशर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों और पुलिस विभाग के जवानों ने मिलकर बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। कार्यक्रम में 2 दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और हेलमेट देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें यातायात के प्रति जागरूक भी किया गया। इस विशेष अवसर पर पूर्व विधायक अकलतरा सौरभ सिंह, एएसपी जांजगीर राजेन्द्र जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशांत सिंह ठाकुर, छेदीलाल बैरिस्टर अकादमी के अध्यक्ष देवेश सिंह, जीआरआई प्रदीप कुमार जोशी, मुलमुला टीआई विनोद कुमार जाटवार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शहीद के परिवारजन, मित्रगण, क्षेत्रवासी और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।यह कार्यक्रम क्षेत्र में न केवल शहीद के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि समाज में रक्तदान और यातायात के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम भी रहा।

 

Back to top button