Monday, May 20, 2024
HomeNewsछत्तीसगढ़ बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट,9 सीटों पर उम्मीदवार...

छत्तीसगढ़ बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट,9 सीटों पर उम्मीदवार घोषित, जांजगीर चांपा वि.सभा में ऐन वक्त बदल देते है प्रत्याशी।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

बसपा के इस कदम से सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. बसपा के दांव से सियासी गलियारे में हड़कंप: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई से तीन महीने ही शेष बचे हैं. ऐसे में बसपा ने प्रदेश में सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है. जिससे प्रदेश के सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. बसपा के इस कदम से सभी राजनीतिक दल हैरान हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी बसपा अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी. हैरानी की बात इसलिए भी है कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में छत्तीसगढ़ बसपा ने जेसीसीजे के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार बिना गठबंधन के अचानक 9 प्रत्याशियों की घोषणा ने सभी दल सकते में आ गए हैं.

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने 9 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसके बाद प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

बसपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा: बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेशा से जारी की गई पहली सूची में कुल 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की दी है. जिसमें वर्तमान विधायक केशव प्रसाद चंद्रा और विधायक इंदु बंजारे पर बसपा ने फिर से भरोसा दिखाया है. सक्ती के जैजैपुर विधानसभा से केशवप्रसाद चंद्रा को मैदान में उतारा गया है. वहीं विधायक इंदु बंजारे को जांजगीर चांपा के पामगढ़ विधानसभा से टिकट मिला है.

मस्तूरी से दाऊराम और बेलतरा से राजकुमार को टिकट: सूची में बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर और बेलतरा से राजकुमार सूर्यवंशी को टिकट दिया गया है. बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश बाजपेई, जांजगीर-चांपा विधानसभा से राधेश्याम सूर्यवंशी, जांजगीर-चांपा के अकलतरा विधानसभा से डॉ विनोद शर्मा, सारंगढ़ बिलाईगढ़ के बिलाईगढ़ विधानसभा से श्याम टंडन, रामानुजगंज-बलरामपुर के सामरी विधानसभा सीट से आनंद तिग्गा बसपा के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

बसपा के दांव से सियासी गलियारे में हड़कंप: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई से तीन महीने ही शेष बचे हैं. ऐसे में बसपा ने प्रदेश में सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दिया है. जिससे प्रदेश के सियासी गलियारे में खलबली मच गई है. बसपा के इस कदम से सभी राजनीतिक दल हैरान हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी बसपा अपने प्रत्याशियों का ऐलान करेगी. हैरानी की बात इसलिए भी है कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में छत्तीसगढ़ बसपा ने जेसीसीजे के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार बिना गठबंधन के अचानक 9 प्रत्याशियों की घोषणा ने सभी दल सकते में आ गए हैं।

जांजगीर चांपा विधानसभा में ऐन वक्त पर प्रत्याशी बदल देने परंपरा विगत कई वर्षों से देखा जा रहा है देखने वाली बात यह होगी कि इस बार राधेश्याम सूर्यवंशी को ही चुनाव लड़ने का मौका मिल पाता है या एन वक्त पर प्रत्याशी बदलने की सिलसिला जारी रहेगा ।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular