इंसान से ज्यादा हुए समझदार जांजगीर में मवेशी लो भाई मै तो समझदार निकला अब आपका बारी।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चांपा शहर में सुरक्षित स्थान भला मेरे लिए और कहां हो सकता है एक ओर मुझे मालिक ने घर से निकाल दिया तो दूसरी ओर मुझे कोई पुछने वाले तक नहीं रहा है ऐसे में जाऊं तो जाऊं कहां भला मेरे लिए ऐसे और कहां सुरक्षित जगह,इन दिनों लगातार सड़क पर बैठे मवेशियों के कारण इंसान दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं साथ ही अब तो मवेशी इंसान को बचाने इतनी समझदार हो गए कि वह डिवाइडर के ऊपर शांति से बैठ कर लोगों को संदेश दे रहे हैं दुर्घटना से देर भली, जिस तरह लगातार कलेक्ट्रेड सड़क पर आए दिन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते लोगों के साथ मवेशी भी कई बार दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं जिसको लेकर एक बैल ने खुद की बचाव करने सजगता दिखाया है।
सरकार रोका छेका अभियान को सफल बनाने एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं तो वही प्रशाशन संबंधित कर्मचारी को निर्देशित कर सड़क पर बैठे मवेशी को सुरक्षित स्थान में भेजने की जद्दो जहद में लगे है।