Friday, March 29, 2024
HomeNewsग्राम पुटपुरा में ओपन जिम व गार्डन का शुभारम्भ किया विधायक नारायण...

ग्राम पुटपुरा में ओपन जिम व गार्डन का शुभारम्भ किया विधायक नारायण चंदेल ने।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::गत दिवस जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक एवं छ.ग. विधान सभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल ग्राम पुटपुरा में विधायक विकास निधि से निर्मित ओपन जिम एवं लघु गार्डन का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनो को संबोधित करते हुये क्षेत्रिय विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि ग्राम पुटपुरा के लिये आज का यह दिन विशेष रूप से उल्लेखनीय है, जब ग्रामवासियों एवं छोटे बच्चो के लिये लघु गार्डन एवं ओपन जिम का शुभारम्भ हो रहा है यह एक बहुप्रतिक्षित कार्य था। विधायक चंदेल ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी विकास कार्य चल रहे है वे सभी कार्य केन्द्र सरकार के भेजे गये राषि से हो रहे है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कि केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि जल-जीवन मिशन एक क्रांतिकारी कार्य है जिसमें हर घर व द्ववार तक पिने का शुद्ध पानी मिलेगा यह देश में अपने आप मे अनुठी योजना है। उन्होंने मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया इसके साथ स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास जैसे अनेक एैसी योजनाएं है जो पुरेे देष मे संचालित है उन्होेंने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी के कार्य की भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि ग्राम पुटपुरा से लगे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हुआ है इसे आस-पास के लोगों में समृद्धि आई, आवागमन सुगम हो रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण विकास का घोतक है। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्न योजना की जानकारी दिया। विधायक चंदेल ने ग्राम पुटपुरा में आने वाले वर्षों में भी हर प्रकार से विकास कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने आम जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पुटपुरा में हम लोगों की अनुशंसा से मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण हेतु 5 लाख, गांजर पारा में नवधा स्थल के समीप छतदार चबुतरा निर्माण हेतु 2 लाख, बाजार चौक से बिजइया नाला की ओर नाली निर्माण हेतु 10 लाख, मेन रोड से निरंजन के घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 4 लाख, मेन रोड से बंषी के घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 2 लाख, रोड से फिरत पैगवार के घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 4 लाख, बटालियन ऑफिस से कॉलोनी की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 10 लाख, बटालियन में ओपन जीम निर्माण हेतु 2 लाख, नवापारा तालाब के पास ओपन जीम निर्माण हेतु 2 लाख, सोलर हाई मास्ट हेतु 4 लाख, रोड से चंद्रमणी के घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 3 लाख, रोड से बड़े बाबू के घर की ओर सी.सी. रोड निर्माण हेतु 2 लाख, अजा मोहल्ला में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख, जल जीवन मिषन योजनांतर्गत नल-जल योजना हेतु 215.03 लाख सहित कुल 2 करोड़ 72 लाख 53 हजार रूपये का कार्य किये जा रहे है।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, ग्राम पुटपुरा के सरपंच दशरथ लाल डाहरे, उप सरपंच अरूण राठौर, सचिव कमलेश साव, मण्डल महामंत्री नंदकिशोर राठौर, नवदीप तिवारी, रामकृष्ण राठौर, साकेत महाराज, अमर यादव, सुखराम बरेठ, चन्द्रमणि, श्रीमती गायत्री राठौर, श्रीमती रानु यादव, सोनाऊराम, श्रीमती बोधिन बाई, गयाराम राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन महिलाएं एवं युवागण उपस्थित थे। ग्राम पुटपुरा पहुंचने पर विधायक चंदेल का उपस्थित ग्रामवासियों ने पुल, माला से स्वागत एवं अभिनंदन किया।


Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular