Wednesday, May 8, 2024
HomeNewsविद्यार्थियों से अतिरिक्त फीस वसूलने वाले प्राचार्य पर नहीं हुई अब तक...

विद्यार्थियों से अतिरिक्त फीस वसूलने वाले प्राचार्य पर नहीं हुई अब तक कोई कार्यवाही l

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बलौदा ब्लॉक के ग्राम जावलपुर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य बालचन्द भारती पर बीते वर्ष सत्र 2021 में कोरोना काल के दौरान छात्र छात्राओं से सम्पूर्ण फिस वसूलने का आरोप लगा है एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सवेंदनशील मामले पर शिक्षा विभाग की ओर से न तो कार्यवाही हुई है और न ही छात्र छात्राओं का शुल्क वापस किया गया है।अभिभावकों ने जब मामले को बड़े अधिकारियों तक ले जाने की बात कही तो विद्यायल के प्राचार्य ने कुछ छात्रों को आधे अधूरे शुल्क वापस कर स्कूल साफ सफाई में पैसा खर्च होने की बात कही औऱ मामले को रफा दफा कर दिया शर्मनाक बात यह है कि सरकारी वेतन मिलने के बाद भी शिक्षा के मंदिर में इतना बड़ा घोटाला हुआ बावजूद न तो मामले की जांच हुई और न ही किसी प्रकार की विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचार या घोटालेबाजो के हौसले सातवे आसमान पर क्यो पहुँच रहे है ।

प्राचार्य बालचन्द भारती पर जेब भरने का आरोप ।

जावलपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बालचन्द भारती पर छात्र छात्राओ से कोरोना काल के दौरान सम्पूर्ण फिस वसूलने औऱ अपनी जेबें भरने का आरोप लग रहा है नाम न छापने की शर्त पर बताया कि प्राचार्य ने शासन के आदेश बिना बीते वर्ष कोरोना काल मे 10 वी के छात्रों से 750 रुपये और बारहवीं के छात्रों से 850 रुपये अवैध तरीके से वसूली किया जिसमे कहा गया इसमे खेल शुल्क विज्ञान प्रयोगशाला तथा अन्य प्रकार के शुल्क जुड़े हुए है जिसका न तो रसीद दिया गया और न ही कोई लिखित बताया जानकार अभिभावकों को पता चला की बोर्ड शुल्क के अलावा अन्य शुल्क नही लेना है तब मामले का खुलासा हो सका तब प्राचार्य ने स्कूल साफ सफाई का हवाला देकर लगभग 250 से अधिक छात्र छात्राओ का पैसा अपने जेब खर्च के लिए रख लिया ।

प्राचार्य बालचन्द भारती का कहना है कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस आर खांडे के मौखिक सूचना पर फिस वसूली किये थे। जिसको बच्चो को लौटाया जा चुका है कुछ बच्चो ने बोर्ड शुल्क नही पटाया था उसको अरजेस्ट किये है।

ब्लाक शिक्षा अधिकारी एस आर खांडे ने कहा मेरे द्वारा फिस वसूलने की कोई मौखिक सुचना नही दिया गया इस तरह कोई कार्य किया गया है प्राचार्य द्वारा तो बच्चो के पालकों के साथ पूछताछ कर आगे की कार्यवाही किया जायेगा।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular