जांजगीर चांपा
कल जारी होंगे 10वीं 12वीं के नतीजे अध्यक्ष रेणु पिल्ले घोषित करेगी परिणाम,,

कल दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे नतीजे माशिमं के सभा गृह में जारी किए जाएंगे परिणाम माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले घोषित करेगी परिणाम अचार संहिता की वजह से इस बार शामिल नहीं होंगे शिक्षा मंत्री माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने दी जानकारी, प्रदेश में बच्चों को अच्छा रिजल्ट आने पर बधाई एवं शुभकामनाएं वही जिनका रिजल्ट अच्छे ना आए उनसे जाज्वल्या न्यूज जांजगीर चांपा सहित प्रदेश के भी पालक एवं विद्यार्थी अपील करती है परीक्षा परिणाम आने के बाद अपने इच्छा अनुरूप रिजल्ट ना आने पर पालक अपने बच्चों पर किसी तरह के अनर्गल दबाव न बनाएं ना ही बच्चे परिणाम से विचलित हो आपको आने वाले एक और मौका में परिणाम अपने अनुसार ला सकते हैं किसी तरह की गलत कदम उठाने से बच्चे जिंदगी अनमोल है