Thursday, May 16, 2024
Homeजांजगीर चांपालोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी मान रही मनोवैज्ञानिक बढ़त तो कांग्रेसियों...

लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी मान रही मनोवैज्ञानिक बढ़त तो कांग्रेसियों में निराशा से कही निकल ना जाए हाथ से सीट,,

@चुनावी विशेष::लोकसभा चुनाव अब सर पर है जिसको लेकर कांग्रेसी अब तक सुस्त,कांग्रेस पार्टी का अब तक तैयारी या प्रचार प्रसार फीका ही रहा बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े फ्रेस कैंडिडेट तो कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.शिवकुमार डहरिया के ऊपर मंत्री रहते कई आरोप के साथ बाहरी होने का आरोप के बीच बीजेपी पहले ही रेस से आगे दिखाई दे रहे प्रत्याशी चयन से लेकर शीर्ष नेतृत्व का सभा रैली अब तक सिर्फ एक ही है जो लोकसभा जांजगीर चांपा के भालेराव मैदान चांपा में प्रस्तावित है कार्यक्रम में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सभा ही दिखाई दे रहे जबकि पार्टी अन्य बड़े नेता या प्रदेश के पूर्व मंत्री या बड़े चेहरा के बिना अपने 8 विधायक के भरोसे ही जीत के बारे में सोचना कही महंगा ना पड़ जाए वही बीजेपी शुरू से अक्रामक मुड में दिखाई दे रहे लोकसभा क्षेत्र में पीएम का बड़ा और सफल कार्यक्रम जिसमे 1लाख से अधिक लोगो का भीड़ इकठ्ठा करने कामयाब रहे जबकि चांपा में कल होने वाले सभा में लगभग 20हजार की भीड़ ही इकट्ठा करने की बात कह रहे ऐसे में लोगों के बीच पहुंचने में देरी और दूरी को कैसे मैनेज करेगा कांग्रेस हालंकि इनके 8 विधायक दंभ भर रहे लेकिन कुछ विधायक जैसे ब्यास कश्यप, रामकुमार यादव को छोड़ कई विधायक जैसे पामगढ़, जैजैपुर के ऊपर चुनाव के बाद से लापता होने की आरोप लग रहे जबकि जिला अध्यक्ष और अकलतरा विधायक के ऊपर राजशाही हावी होने का आरोप पार्टी के कार्यकर्ता ही लगा रहे और अब तक कार्यकर्ता को नजर अंदाज करने का कई उदाहरण है साथ ही पार्टी के कई सकरी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होने के कारण निश्चित रूप से कांग्रेस कमजोर हो चुकी है भले ही कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का कहना है किसी के छोड़ने के बाद पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ती ऐसे में फर्क पढ़ने और नहीं पड़ने की बात तो चुनाव के नतीजा आने के बाद ही पता चल पाएगा फिरहाल बात करे विधानसभा चुनाव में रिजल्ट जांजगीर चांपा लोकसभा कृषि प्रधान होने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे और कर्ज माफी की घोषणा होने के कारण बीजेपी का सपुड़ा साफ करने कामयाब हुए लेकिन इस बार बीजेपी राम मंदिर निर्माण मोदी के चेहरे,और महतारी वंदन योजना पीएम आवास के बलबूते चुनावी मैदान में उतरे है निश्चित रूप से भूपेश और मोदी के चेहरे में चुनाव होता तो बात अलग थी पर मोदी बनाम राहुल का होने के कारण बीजेपी कागजों में मजबूत दिखाई दे रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular