News

अथरिया यूवा कुर्मी क्षत्रिय सामाज का भव्य स्वागत सम्मान समारोह एवं बैठक सम्पन्न।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::अथरिया कुर्मी क्षत्रिय सामाज का ग्रामीण पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम गांव कुटरा में रखा गया जिसमे सरदार बल्लभ भाई पटेल, वीर शिवाजी, भारत माता की तैल चित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण कर शुरु किया गया

तत्पश्चात नवनिर्वाचित युवा पदाधिकारियों का फूल माला एवं तिलक लगाकर किया गया जिसमे स्वजातीय बंधु सहित नारी शक्ति की बड़ी संख्या उपस्थित हुए सामाज उत्थान के लिए सक्रिय सदस्यों का गठन कर सम्मान समारोह कार्यक्रम का अयोजन कर ग्रामीण अंचल में संगठन तैयार कर कुर्मी सामाज के उत्थान एवं आगे बढ़ाने के लिए लगातार हमारे कुर्मी सामाज जिस जिस गांव में है आंखरी व्यक्ति तक पहुंच कर सामाज निर्माण करने जिससे सामाज को नई दिशा ऊर्जा देने यह कार्यक्रम रखा गया है, आज की समारोह में एक बैठक सम्पन्न हुआ जिसमे अथरिया कुर्मी के सदस्यों ने निर्णय लिया जिसमे पूर्ण रूप से सामाजिक कार्य जैसे जन्मोत्सव और शादी पार्टी में मांस मंदिरा परोसना प्रतिबंधित करने निर्णय लिया, साथ ही कृष्चन समुदाय द्वारा धन बल अंधविश्वास का झांसा देकर सामाजिक लोगो को परिवर्तित किया है उसे पुनः समाज में वापसी कराने संकल्प लिया है सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया।

अथरिया कुर्मी सामाज केन्द्रीय मिडिया प्रभारी कैलाश कश्यप ने बताया की स्वागत सम्मान समारोह ग्राम कुटरा में आयोजन किया गया साथ में स्वजातीय बंधु भारी संख्या में गरिमामयी उपस्थिति में हुआ यहां आए सामाजिक बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही सामाजिक कुरीतियां को मिटाने महत्वपूर्ण निर्णय लिया जैसे सामाजिक कार्यों में मांस मंदिरा का सार्वजनिक वितरण पर प्रतिबंध लगाया है जिसमे समाज के द्वारा इस मांस मंदिरा वितरण करते है समाज के द्वारा उस अयोजन में भाग नही लिया जाएगा।

Back to top button