जांजगीर चांपा

अंचल के जनता को रंगो के त्यौहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं रफीक सिदिककी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी ने जिले सहित प्रदेशवासियों को रंगो के त्यौहार होली को सौहार्द पूर्वक मनाने के साथ-साथ इसे त्यौहार के रूप में हर्ष उल्लास से मनाए हुड़दंग एवं नशा पान से दूर रहते हुए खुशियों से एक दूसरे को रंग लगाकर शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं।

Back to top button