News

बिलासपुर के रतनपुर में बैंक मैनेजर के प्रताड़ना से चपरासी ने लगाई फांसी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पेंड्रा के चपरासी ने रतनपुर स्थित मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। इसमें मैनेजर द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी है। नोट जब्त कर इसकी जांच की जा रही है।

पेंड्रा के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में काम करने वाले बसंत कुमार यादव 52 वर्ष रतनपुर महामाई पारा वार्ड क्रमांक तीन में किराए के मकान में रहते हैं। पिछले दिनों एक हफ्ते की छुट्टी लेकर वे पेंड्रा से घर आए थे। पिछले कुछ दिनों से वे परेशान थे। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को वे सब्जी लेने बाजार गए थे। सामान्य तरीके से रात में खाना खाकर सो गए। रविवार सुबह जब उनकी पत्नी तो बसंत बिस्तर पर नहीं थे।

उन्होंने पति को इधर-उधर खोजा। पति को तलाशते हुए जब वे बाथरूम में पहुंची तो बसंत कुमार यादव ने फांसी लगा ली थी। बसंत की पत्नी ने तुरंत इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। थोड़ी देर में पुलिस और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।

जांच के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बैंक के द्वारा उन्हें परेशान करने की बात लिखी है। साथ ही धमकी देने से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी गई है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है। मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button